उत्तराखंड
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 3658 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 हजार से ज्यादा लोग जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3658 नए मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं गुरुवार को 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 8006 मरीज ठीक हुए हैं।
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 3658 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 हजार से ज्यादा लोग जीती जंग… pic.twitter.com/TRtsRXVUBu
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 20, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को सामने आए 3658 नए मामलों में अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93, देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी में 315, ऊधमसिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 71 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 3658 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 303940 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 8006 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 224535 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 68643 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 80 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 5484 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 14594 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 73.87 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें