उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: सूबे में कोरोना का का बढ़ता ग्राफ, शुक्रवार मिले 69 अब कुल 1724 पॉजिटिव, 21 समाए काल के ग्रास में।
Uttarakhand Corona Update:
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना अपनी जड़ें जमा चुका है। किसी जिले में मौत तो कंही बढ़ते मरीजों ने सरकारी तंत्र को हिला कर रख दिया है।देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में आंकड़ा 1724 तक पहुंच चुका है। जबकि 21 कोरोना मरीज काल के मुंह मे समा गए हैं। आपको बता दें कि दोपहर तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1692 तक था।

इसमें से 947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 32 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। इससे पहले दोपहर की रिपोर्ट में भी 37 कोरोना मरीज मिले थे। आज सत्रह मामले देहरादून जिले से पाए गए। इनमें एक दून हॉस्पिटल का एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है।
जबकि एक अन्य व्यक्ति भी स्थानीय है। हरिद्वार जिले में 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बरेली, बिहार, नेपाल से लौटकर आए हैं।
टिहरी जनपद में तीनव्यक्ति पॉजीटिव पाए गए। जिनमें से दो लोग मुंबई से लौटे हैं। ऊधमसिंहनगर जिले से चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो दिल्ली, एक मुंबई से लौटा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
रुद्रप्रयाग से सात पॉजीटिव आए हैं। चमोली से आज तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी जिले से पांच लोगों में आज कोरोना की पुष्टि हुई है।
अब तक कुल 1724 मरीजों में से 947 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 35670 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अभी भी 4417 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है।
अब तक सात लोग अन्य राज्यों को माइग्रेट कर चुके हैं। इस प्रकार वर्तमान में 777 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न बीमारियों के चलते 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार कोरोना का ब्यौरा-1724
1-देहरादून-434
2-हरिद्वार-194
3-उधमसिंह नगर-103
4-पौड़ी-53
5-उत्तरकाशी-26
6-टिहरी-258
7-चंपावत-48
8-बागेश्वर-40
9-अल्मोड़ा-74
10-पिथौरागढ़-51
11-रुद्रप्रयाग-35
12-चमोली-37
13-नैनीताल-334

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
