उत्तराखंड
बड़ी खबरः शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अधिकारियों को बड़े निर्देश , यहां होगी शिक्षकों की तैनाती…

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग मे बड़ा आदेश जारी किया है। अब प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। शिक्षा विभाग का पूरा जोर आवासीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधराने पर है। इसके लिए इन स्कूलों में अलग से शिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही वहां छात्राओं के लिए अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। साथ ही अब राजीव नवोदय विद्यालय और आवासीय विद्यालयों के लिए अलग से नियमावली और कैडर तैयार करने की तैयारी कर रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों और विद्यालयों में खाली चल रहे खण्ड विकास अधिकारी और प्रधानाचार्यों के पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रोन्नति के आधार पर प्रक्रिया को तेज किया जाए, जिससे कि विद्यालयों में सिस्टम को सही तरीके से संचालित किया जा सके। साथ ही शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी 5-5 स्कूलों में जाकर शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से संवाद स्थापित करें।
इतना ही नहीं राजीव नवोदय विद्यालयों में भी शिक्षकों की तैनाती और कमी को लेकर हमेशा से ही समस्या बनी रहती थी। इसलिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि प्रदेश के राजीव नवोदय विद्यालयों और आवासीय स्कूलों के लिए अलग से नियमावली और कैडर की व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
UKPCS Mains Exam: युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने निरस्त किया हज़ारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: जल जीवन मिशन के कार्यों में अब यहां मिली कई कमिया, DM ने लगाई फटकार, दिए ये निर्देश…
EARTHQUAKE: भूकंप ने मचाई भयानक तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारते, 2300 से ज्यादा मौतें, हजारों घायल…
Uttarakhand News: प्रदेश के सभी कार्मिकों को अब ऐसे मिलेगा प्रमोशन, दिए गए ये निर्देश…
खुलासा: घनसाली PWD की खुल गई पोल, क्या कमीशन की भेंट चढ़ गई ये रोड़, देखिए वीडियो…
