उत्तराखंड
Uttarakhand Job: युवाओं के लिए जरूरी खबर, इन पदों पर आवेदन की 18 सितंबर है लास्ट डेट, पढ़ें…
देहरादून : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत केन्द्रीयित पालिका सेवा के अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत एवं कर व राजस्व निरीक्षक के कुल 85 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं तथा उसमें उल्लिखित रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन 18 सितम्बर 2023 तक किये जा सकेंगे।
जिन रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रहे है उसमें अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत (शहरी विकास विभाग) शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पालिका (केन्द्रीयित ) प्रशासी(अधीनस्थ) सेवा के अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत की रिक्तियों की कुल संख्या 63 है। जबकि शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पालिका (केन्द्रीयित) राजस्व सेवा के कर एवं राजस्व निरीक्षक पद की रिक्तियों की कुल संख्या 22 है। विज्ञापन में बताया गया है कि रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
वेतनमान :- रू0 5200-20200 ग्रेड वेतन रू0 2800 (लेवल -05 )
पद का स्वरूप :- समूह ‘ग’ अराजपत्रित/अंशदायी पेंशनयुक्त/स्थायी।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता :- “भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।
अधिमानी अर्हता :- अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ अथवा ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा :- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई 2023 है। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2002 के पश्चात का तथा 02 जुलाई, 1981 से पूर्व का नहीं होना चाहिए ।
अधिकतम् आयु सीमा में छूट :- विभिन्न श्रेणियों/उपश्रेणियों के अभ्यर्थियों हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत एवं वर्तमान में प्रचलित शासनादेशों के अनुसार उच्चतम आयु सीमा में उनके आरक्षण की श्रेणी तथा उपश्रेणी के अनुसार छूट अनुमन्य होगी। आपसे अनुरोध है कि पूरी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं, विज्ञापन की सभी शर्तों को भली-भांति पढ़कर ही आवेदन करें।
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि- 18 सितम्बर, 2023 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
आवेदन शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि- 18 सितम्बर, 2023 (रात्रि 11.50.59 बजे तक)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें