उत्तराखंड
Uttarakhand Job: इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, आवेदन के लिए बचे हैं पांच दिन, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand Job: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश में भर्ती प्रक्रिया जारी है। ये भर्ती क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर/ट्यूटर के पदों पर जारी हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर 15 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के माध्यम से एम्स में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 15 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी के लिए 15,600 रुपए से 39,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए आवेदन शल्क जमा करना होगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
