उत्तराखंड
Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, करीब 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानिए डिटेल्स!
देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए आखिरी मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुल 221 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत कई पद शामिल हैं। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो जल्द ही कर दें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 08 जनवरी 2022 से की गई थी। ऐसे में इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए समय कम है। आयोग ने कुल 221 पदों पर मांगे है। जिसमें सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) – 65, एसआई – 43, गुलमायनक – 89, फायर ऑफिसर – 24 पद शामिल है। वेतन की बात करें तो वेतन सीमा 44,900 से 1,42,400 रुपए तक रहेगी।
बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा की अहर्ता भी तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवार को https://sssc.uk.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही https://sssc.uk.gov.in/files/posi3jan.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
