उत्तराखंड
Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ब्लॉक प्रमुख सहित 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज
UT- लॉकडाउन के समय धरना प्रदर्शन करना ब्लॉक प्रमुख व अन्य 14 लोगों को भारी पड़ गया है।
तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक प्रमुख और 14 अन्य लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद पौड़ी के जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी व 14 लोगो ने बुधवार को लैंसडौन तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया था।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आज पुलिस ने उन पर लैंसडौन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी व कुछ लोग मंगलवार से जयहरीखाल स्थित खाल मे सार्वजनिक हैंडपंप पर मोटर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे,
दरअसल समखाल में उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति रावत का अपना निजी एनजीओ (महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान) है,इस एनजीओ के लिए पानी की पूर्ति के लिए सार्वजनिक हैंडपंप पर मोटर लगा दी है,
जिससे स्थानीय लोगों व ब्लॉक प्रमुख ने दो दिन पूर्व में यह पर जमकर विरोध किया,जब प्रशासन ने उनकी एक न सुनी तो कल बुधवार को ब्लॉक प्रमुख व अन्य 14 लोगो ने लैंसडौन तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया,
वहीं पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन पर इन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें