उत्तराखंड
उत्तराखंड की बेटियों ने किया नाम रोशन, एक बनी सेना में अफसर, तो दूसरी ने जीता गोल्ड मेडल…
देहरादूनः उत्तराखंड की बेटियां अपने हुनर और मेहनत से देश का नाम रोशन कर रही है। प्रदेश की होनहार बेटियां रक्षा से लेकर विज्ञान और खेल तक हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इसी कड़ी में ऊधमसिंहनगर की रहने वाली कराटे चैंपियन कोमल बत्रा और दून के शाह नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नती शर्मा का नाम जुड़ गया है। कोमल बत्रा कराटे में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है और अब वह असम राइफल्स का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेंगी। तो वहीं उन्नती शर्मा लेबनान में भारत के लिए जूडो में सिल्वर मेडल लाकर देहरादून उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट बन प्रदेश का मान बढ़ाने वाली कोमल ने अब असम राइफल्स की स्पोर्ट्स कोटा की ओर से होने वाली भर्ती में हिस्सा लेकर अपना स्थान सुनिश्चित किया है। बीते दिनों मेघालय के शिलांग में असम राइफल्स की स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती हुई। जिसमें रुद्रपुर की दो बार की कराटे की राष्ट्रीय विजेता रहीं कोमल बत्रा सफल रहीं। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कोमल को 1 दिसंबर 2021 को असम राइफल्स में भर्ती किया गया है। वह उत्तराखंड की पहली महिला कराटे खिलाड़ी हैं, जिन्हें असम राइफल्स में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती होने का अवसर मिला है। देश और प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली कोमल अब देश की सेवा करेंगी।
वहीं उन्नति शर्मा जूडो में लेबनान में भारत का प्रतिनिधित्व कर सिल्वर मेडल जीता है। वह पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। वह एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर देहरादून का नाम रोशन कर चुकी है। उन्नति शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून से की है जहां पर उन्होंने जोड़ों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पुनीत सर की देखरेख में ग्रहण कियाउन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इन्सटिट्यूट कर्नाटक में जूड़ों का प्रशिक्षण ले रही है। उन्नति के पिता पूर्व फौजी है। उन्नति बचपन से ही जूड़ों के प्रति समर्पित थी जिस कारण आज वह मेडल पर मेडल आ रही हैं। उनकी कामयाबी से परिवार सहित प्रदेश में खुशी की लहर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें