उत्तराखंड
काम की खबरः उत्तराखंड नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए एग्जाम की पूरी डिटेल्स…
देहरादून: उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। यह परीक्षा पूरी तरह से आफलाइन मोड में 27 फरवरी को होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने ब्लाक में ब्लाक शिक्षाधिकारी बीईओ कार्यालय से एडमिट कार्ड ले सकते है। इसकी जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने दी है।
आपको बता दें कि पांचवीं में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं। इस परीक्षा में निकलने के बाद बच्चे का नवोदय में 6वीं में प्रवेश होता है, जिसको लेकर सभी बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी नवोदय में बच्चों के सलेक्शन के लिए बच्चों की तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालयी प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सभी कुमाऊं मंडल के विकास खंडों में यह परीक्षाएं होनी है।
बता दें कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने आज सभी नोडल अधिकारियों के साथ की अहम बैठक की है। जिसमें बताया गया कि परिक्षा के लिए 105 प्रत्येक विकासखंड में न्यूनतम एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का समय 11 से 1 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में 13943 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमे 630 बच्चों का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
