उत्तराखंड
Uttarakhand News: इन जिलों के लिए हेली सेवा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, जानें किराया…
अगर आप नए साल में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां पहाड़ का सफर आसान होने जा रहा है। अब आप हेली सेवा से नए साल का जश्न मनाने जा सकते है। बताया जा रहा है कि देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में संचालित होने वाली पवन हंस हेली सेवा (Haldwani Almora Pithoragarh Heli Service) एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा की दूरी 89 किलोमीटर है। कोई अल्मोड़ा जाना चाहता है तो उसे तकरीबन तीन घंटे का सफर करना होगा। रास्ते में जाम लगा तो चार से पांच घंटे भी लग सकते हैं। ऐसे में हवाई सेवा से घंटो का सफर मिनटों में हो सकेगा। पवन हंस ने अपना हेली सर्विस किराया भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा आने की योजना बना रहे पर्यटकों ने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी बुकिंग करा सकते है।
हेली सर्विस का रूट किराया (जीएसटी के साथ)
- देहरादून- पंतनगर/हल्द्वानी 6496
- पंतनगर/हल्द्वानी- देहरादून 6496
- पंतनगर/हल्द्वानी- पिथौरागढ़ 5287
- पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी 5287
- पंतनगर/हल्द्वानी- अल्मोड़ा 352
- अल्मोड़ा- पंतनगर/हल्द्वानी 3524
- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ 3524
- पिथौरागढ़-अल्मोड़ा 3524
- देहरादून-अल्मोड़ा 7942
- अल्मोड़ा-देहरादून 7942
- देहरादून-पिथौरागढ़ 8368
- पिथौरागढ़-देहरादून 8368
- पंतनगर/हल्द्वानी- पिथौरागढ़ (अल्मोड़ा से) 5287
- पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी (अल्मोड़ा से) 5277
रिपोर्टस की माने तो सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत सोमवार, बुधवार ,बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून हल्द्वानी पंतनगर पिथौरागढ़ रोड पर हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है तथा शुक्रवार को देहरादून-हल्द्वानी- पंतनगर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें