उत्तराखंड
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, बोर्ड परीक्षाओं में शुरू होगा ये सिस्टम, जानें…
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड की तरह अब उत्तराखंड बोर्ड स्टूडेंट के पास रिजल्ट सुधारने का एक और मौका होगा। जी हां बताया जा रहा है कि अब परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए अंक सुधार करने का मौका दिया जाएगा। या यह कहें की पेपरबैक सिस्टम बोर्ड परीक्षाओं में भी लागू होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्यालय शिक्षा बोर्ड रामनगर ने अंक सुधार परीक्षा का खाका तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने ये खाका शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। रिपोर्टस की माने तो इस नए सिस्टम के हाई स्कूल में किन्ही दो विषयों पर बैक पेपर और इंटर में केवल एक विषय पर बैक आने वालों को अंक सुधार परीक्षा का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर दोबारा उस विषय का पेपर देना होगा। जिससे बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी राहत मिलेगी।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में आपको यदि 5 सब्जेक्ट में से किसी एक में बैक लगी है और इंटरनल असेसमेंट में आप सभी सब्जेक्ट में पास हैं। ऐसी स्थिति में आप प्रायवेट स्टूडेंट या एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडीडेट्स) के तौर पर नया प्रवेश ले सकते हैं। उसकी लिस्ट तैयार की जाती है जो कि स्कूल एडमिन द्वारा बोर्ड को जमा करवाई जाती है। फिर जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में अंकित होता है। वहीं यह परीक्षा देने के योग्य होते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
