उत्तराखंड
Uttarakhand News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, UKSSSC आयोग को भंग करने की कही बात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्तियों में गड़बड़ी पर त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिए। गड़बड़ी की बात पहले भी कई बार सामने आई है। ऐसे में यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आयोग भंग करने की सिफारिश की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के सुरकंडा देवी में पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया के सवालों पर उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक के मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम था तब भी इस तरह की घटना सामने आई था। उत्तर प्रदेश में भी एक बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था। उसमें हुए घोटालों के कारण यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करना पड़ा था। ऐसा ही अब उत्तराखंड में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे योग्य बच्चों के भविष्य से खेलने का काम शॉर्टकट नीति अपनाने वाले लोग कर रहे हैं और चयन आयोग की एजेंसी को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके के घोटाले उत्तराखंड में हो रहे हैं तो सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी घोटाले में शामिल हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Uttarakhand News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, UKSSSC आयोग को भंग करने की कही बात…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
