उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने सैकड़ों युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, भर्तियों को लेकर की ये बड़ी घोषणा…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे है। बताया जा रहा है कि ये नियुक्ति पत्र अलग-अलग संस्थाओं में प्लेसमेंट के बांटे गए है। इस दौरान सीएम ने रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा भी की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के तहत सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगार मुहैया कराने के लिए मुहिम शुरू कर रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार और प्लेसमेंट के माध्यम या फिर अन्य माध्यमों से भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ा संकल्प लिया है, जिसमें हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य लिया गया है। जल्द ही प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इस मौके पर तमाम छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट के लिए नियुक्ति पत्र पाकर खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
