उत्तराखंड
Uttarakhand News: CM धामी ने इस जिले को दी सौगात, इन योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम धामी प्रदेश में लगातार विकास के लिए कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने उधमसिंह नगर जिले में जनता को अष्टमी पर सौगात दी है। सीएम ने आज काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 आवासीय योजनाओं का शिलान्यास किया।इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काशीपुर के उदयराज हिंद इटर कॉलेज में शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने काशीपुर से आवासीय योजना के तहत जिले की 9 शहरों की योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रधानमंत्री ने आज आवास बनने के बाद 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक सभी जरूरतमंद परिवारों के पास अपना मकान हो। गौरतलब है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। पूरे प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
