उत्तराखंड
Uttarakhand News: फिर लगा मंहगाई का करंट, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जानें नए रेट…

Uttarakhand News: उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में बढ़ती मंहगाई के दौर में आम आदमी को बिजली की दरों ने मंहगाई का करंट लगा दिया है। साल में तीसरी बार बिजली के दाम बढ़ गए हैं। अब विद्युत नियामक आयोग ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के लिए नई दरें घोषित की है। आइए जानते है अब आपका बिल कितना आएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्युत नियामक आयोग हर तीन महीने में फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट के तहत दरें निर्धारित करता है। एक अक्तूबर से 31 दिसंबर के लिए एफसीए की दरें घोषित कर दी गई हैं। घरेलू उपभोक्ताओं से अब दस पैसे, कामर्शियल से 15 पैसे, सरकारी संस्थानों से 14 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल से पांच पैसे, कृषि गतिविधियों से छह पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त वसूला जाएगा। एलटी उद्योग से 14 पैसे. एचटी उद्योग से 14 पैसे वसूला जाएगा।
बताया जा रहा है कि एक साल में 26 पैसे से 1.11 रुपये तक का झटका बिजली दरों की बढ़ोतरी के मामले में वर्ष 2022 उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। इस बार न्यूनतम 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों पर कुल 26 पैसे प्रति यूनिट का भार पड़ा। 200 यूनिट वालों को 51 पैसे, 400 यूनिट वालों को 71 पैसे, कामर्शियल को 1.02 रुपये, एलटी उद्योग को 96 पैसे, एचटी उद्योग को 1.11 रुपये प्रति यूनिट का चुकाना पड़ा।
गौरतलब है कि इस वर्ष तीन बार बिजली के रेट बढ़ गए हैं। पहले एक अप्रैल से 2.68 प्रतिशत की वृद्धि बिजली दरों में हुई। इसके बाद ऊर्जा निगम की पुनर्विचार याचिका में आयोग ने दरों में 3.85 प्रतिशत की और वृद्धि कर दी। अब फिर दरें बढ़ा दी गईं। विद्युत नियामक आयोग के अनुमोदन के बाद एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने एफसीए की नई दरों के अनुसार बिल तैयार किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-2023 आयोजित, CM धामी ने की शिरकत, कही ये बात…
Uttarakhand News: शासन ने जारी किए तीन अवकाश के आदेश, इन अवसरों पर रहेगी छुट्टी…
BREAKING: युवाओं के लिए बड़ी खबर, UKPSC ने जारी किए दो भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, करें डाउनलोड…
Good News: सीएम धामी ने इन्हें दी सौगात, मजदूरी बढ़ाने के साथ-साथ लिए ये बड़े फैसले, मिलेगी ये सुविधाएं…
BREAKING: अभी-अभी उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…
