उत्तराखंड
Uttarakhand News: धामी सरकार ने इन अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…
Uttarakhand News: धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की जिम्मेदारी 8 ओएसडी को सौंपी है। बताया जा रहा है कि ये ओएसडी जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे। आइए देखते है किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार की ओर से कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा व निगरानी के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
- ओएसडी ललित मोहन आर्य अल्मोड़ा नैनीताल और उधम सिंह नगर का भ्रमण करेंगे।
- ओएसडी संजीव कुमार को देहरादून हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।
- ओएसडी डॉक्टर शैलेश कुमार पंत को पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।
- ओएसडी धर्मेंद्र सिंह पयाल को चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
- ओएसडी वंदना पाटनी बाकी अन्य ओएसडी को ट्रेनिंग देंगी।
- ओएसडी सरिता तोमवर मंत्रीयो, विधायको , प्रभारी मंत्रीयो, प्रभारी सचिवों , मण्डलायुक्तों ओर जिला अधिकारियों से कोर्डिनेशन करेंगी।
- एचडी डॉ सुनीता मंत्रियों, मुख्य सचिव, प्रभारी प्रमुख सचिव, सचिव , मंडलायुक्त व जिलाधिकारी स्तर से शासन में प्राप्त रिपोर्ट का मूल्यांकन कर अग्रिम कार्रवाई के संबंध में सुझाव रिपोर्ट तैयार करेंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें