उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन ने IAS तथा PCS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। शासन ने बुधवार देर रात कई अधिकारियों के बंपर तबादले किए है। इनमें कई को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। तीन आईएएस अधिकारी, 6 पीसीएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी की जिम्मेदारियां बदली गई है। जिसकी सूची जारी की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने तबादले की सूची जारी कर हरीश चंद्र सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। बताया जा रहा है कि हरीश चंद्र सेमवाल का पिछले दिनों स्वास्थ्य खराब हो गया था। इसके बाद उनके विभागों की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों को दी जा रही है। हरीश चंद्र सेमवाल से हटाई गई ये जिम्मेदारी दीपेंद्र चौधरी को दे दी गई है। हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र कुमार को नगर आयुक्त रुड़की का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर व नगर आयुक्त रुड़की को सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल व महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम बनाया गया है।
आईएएस आशीष भटगाई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह निदेशक समाज कल्याण की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसके अलावा सचिवालय सेवा के अपर सचिव अतर सिंह से गृह की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। पीसीएस अधिकारियों में दिनेश प्रताप सिंह को उनके काम का इनाम मिला है। वह डोईवाला चीनी मिल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने चीनी मिल को फायदे में लाकर खड़ा किया है।
बताया जा रहा है कि प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है> मोहम्मद नासिर को संयुक्त निदेशक डॉ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी मिली है। जितेंद्र कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की जिम्मेदारी मिली है। विजयनाथ शुक्ला से नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की जिम्मेदारी वापस ली गई है। हालांकि उन्हें सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल बनाया गया है। साथ ही महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
उधमसिंह नगर में बनभूलपुरा विवाद को लेकर विवादों में रहने वाले पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हरिचंद सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग का प्रभार हटा लिया गया है। वह सचिव धर्मस्य एवं संस्कृति, पंचायती राज बने रहेंगे। वहीं दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।आशीष भटगांई को निदेशक समाज कल्याण के साथ निदेशक प्रशासन, पंतनगर कृषि विवि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं उधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर व भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकारी कौस्तुभ मिश्र से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


