उत्तराखंड
Uttarakhand News: देहरादून में दोपहर से तेज बारिश, अब इन दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी…
उत्तराखंड में जहां मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार को कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई वहीं। देहरादून सहित कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर जारी हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आज दो जिलों के डीएम ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए है। चमोली में अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं बागेश्वर में तीन दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते चमोली जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 और 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं बागेश्वर में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों को तीन दिन तक बंद किया गया है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। सुरक्षित आवासों में ही रहें। किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सूचना आपदा प्रबंधन कार्यालय को देंने की अपील की गई है। गौरतलब है कि कल उधमसिंहनगर में भी स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं, अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
