उत्तराखंड
Uttarakhand News: हाईकोर्ट ने किए इन अधिकारियों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट…
Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां हाईकोर्ट ने कई सिविल जज जूनियर के न्यायिक अधिकारियों में फेरबदल किया है। जिसकी तबादला सूची जारी की गई है। ट्रांसफर के आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी किये गए हैं। देखें तबादला सूची..
आदेश के अनुसार शिवानी नाहर, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को रानीखेत ट्रांसफर किया गया है। अवंतिका सिंह चौधरी, तृतीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), देहरादून को चौथा अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनाया गया है। उधर, आदर्श त्रिपाठी, चतुर्थ अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को स्थानांतरित कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), भिकियासैंण जिला अल्मोड़ा में विनीत कुमार श्रीवास्तव के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं, विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा से स्थानांतरित कर द्वितीय अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून के रूप में तैनात किया गया है। दीप्ति पंत, द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को यहीं सिविल जज जूनियर डिवीजन तृतीय पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही आदर्श त्रिपाठी, सिविल जज (जूनियर) को फाउंडेशन प्रशिक्षण के पूरा होने तक सप्ताह में दो दिन भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा में कैंप कोर्ट आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
