उत्तराखंड
Uttarakhand News: राज्य में इस दिन तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें, ये आदेश हुए जारी…
Uttarakhand News: नया साल 2023 आने वाला है। नए साल का स्वागत लोग धूमधाम से करते हैं। लोग सफर पर जाते हैं, पार्टी में शामिल होते हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी नववर्ष 2023 के जश्न में इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, ऐसे में पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हों शासन मुस्तैद है। शासन की ओर से 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय की दुकानें- शराब की दुकाने आदि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रखने की सर्शत अनुमति दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। अभी से ही एडवांस में होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है। इसी बीच शासन की ओर से बड़ा आदेश जारी हुआ है। शासन ने पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए राज्य में आज से दो जनवरी तक पर्यटन विभाग ने सभी होटल रेस्टोरेंट 24 घंटे खोलने की अनुमति दी है। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने भी शराब की दुकानें खोली रखे जाने की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव पर हरी झंडी दी है।
बताया जा रहा है कि नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों के उत्तराखंड की वादियों में उमडऩे की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार भी पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी मे अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने आदेश जारी कर शुक्रवार से दो जनवरी तक राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुला रखने की अनुमति जारी की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
