उत्तराखंड
Uttarakhand News: आधार कार्ड को नहीं कराया अपडेट तो हो जाएगा रद्दी, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: आधार कार्ड वर्तमान समय में एक जरूरी दस्तावेज है। इस दस्तावेज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसके बाद अपडेट नहीं हुआ है तो अब उसे अपडेट कराना जरूरी होगा। इतना ही नहीं नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण के साथ ही आधार कार्ड बनवाने पर रणनीति चल रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए देशभर में अभियान चला रही है। जिसके तहत राज्य में दस वर्ष से पुराने सभी आधार कार्ड धारकों की पहचान और पते का सत्यापन कर अपडेट करने में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष से अपडेट नहीं है उनका पत्ता सत्यापन करने फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://saup.uidai.gov.in/saup/ वेबसाइट पर पते का प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें