उत्तराखंड
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक करें आवेदन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 10वीं 12वीं के बच्चों के लिए ज़रूरी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।रेगुलर छात्र 31 जुलाई तो वहीं प्राइवेट 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राएं 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 वीं -12वीं के छात्र-छात्राओं के आवेदन के साथ बोर्ड फीस भी जमा की जा रही है। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रेगुलर छात्र-छात्राओं का आवेदन शुल्क ₹205 है और 12वीं के रेगुलर छात्र छात्राओं का शुल्क ₹405 है। वहीं प्राइवेट 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राएं 14 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। जिसमें 10वीं के लिए ₹605 व 12वीं के लिए ₹705 शुल्क रहेगा।
बताया जा रहा है कि यदि कोई छात्र-छात्राएं 14 अगस्त के बाद आवेदन शुल्क जमा करते हैं तो प्राइवेट छात्र-छात्राओं को लेट पेमेंट के साथ 150 रुपए अतिरिक्त देना होगा और इस लेट पेमेंट के लिए भी 24 अगस्त अंतिम तिथि रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें