उत्तराखंड
Uttarakhand News: 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ, CM धामी ने किए दो-दो हाथ…
Uttarakhand News: हरिद्वार में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। इस मौके पर सीएम ने जहां कबड्डी में हाथ आजमाया तो वहीं युवाओं को संदेश भी दिया है। साथ ही भारतीय कबड्डी एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने झंडारोहण करके 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत की। इस दौरान देश भर से आए खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के सामने मार्च पास्ट भी किया। जिसके बाद सीएम मैदानी रण में खिलाड़ियों के साथ दमखम दिखाते नजर आए। यह चैंपियनशिप आज से चार दिनों तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में 29 राज्यों की टीमें भाग ले रही है। जिसमें 600 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर खेलों में विकास हो रहा है। आज देश का कोई भी मैदान हो या विदेश का सब जगह भारत का तिरंगा लहराता है। हमारे खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं हरिद्वार में आज कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ है। यह हमारे खिलाड़ियों को आगे लाने का एक अवसर है।
उत्तराखंड सरकार खेलों को प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है। हमारे द्वारा खेल नीति भी लाई गई है। इसमें खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए जो भी कार्य करना होगा उसे किया जाएगा। खेल नीति में खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था का भी प्रावधान किया गया है। खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त रहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें