उत्तराखंड
Uttarakhand News: राशन कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, बस एक दिन में ऐसे बनेगा कार्ड, जाने नई व्यवस्था…
Uttarakhand News: राशन कार्ड (Ration Card) जहां एक ओर आपकी पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, तो वहीं बढ़ती महंगाई में गरीबों को मुफ्त राशन दिलाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज भी होता है। राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में राशन कार्ड बनवाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब बस एक दिन में राशन कार्ड बन सकेगा। आइए जानते है कैसे
बताया जा रहा है कि अब आमजन को राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आमजन को हो रही परेशानी और लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने नई व्यवस्था शुरू की है। इसे बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। नई व्यवस्था के तहत लोगों को आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे। कुछ ही घंटों में इनकी जांच के बाद आवेदक को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यदि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कमी रहती है तो उसे सुधारकर अगले दिन तक राशन कार्ड बनवा दिया जाएगा। राशन कार्ड बनने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय का स्टाफ इन कार्डों को ऑनलाइन करने के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी करेगा।
गौरतलब है कि अभी तक लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर कटवाए जाते थे। इस व्यवस्था से परेशान होकर लोग एजेंटों का सहारा लिया करते थे जिससे उन्हें मुफ्त में बनने वाले राशन कार्ड के लिए पांच सौ से एक हजार रुपये तक चुकाने पड़ते थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें