उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी में नेताओं को जल्द मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज है। मिशन 24 के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। जहां प्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए संगठनात्मक जिलों तथा महानगर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दी है। वहीं अब बीजेपी भी जल्द दायित्व बांटने वाली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी जल्द ही संगठन का विस्तार करने जा रही है। आगामी 15 दिसंबर तक पार्टी मंडल स्तर पर अपने संगठन का विस्तार कर देगी। वही नए साल पर कार्यकर्ताओ को सरकार में भी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने बीजेपी संगठन को लिस्ट देने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा जल्द ही संगठन और सरकार में विस्तार कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार बने साल भर होने जा रहें है, लेकिन अभी तक सरकार ने कार्यकर्ताओं क़ो दायित्व नहीं सौपे है। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज है। हालांकि भाजपा ने सभी मोर्चों, विभाग व प्रकोष्ठों समेत जिला व मंडल इकाइयों के गठन के लिए समय सीमा तय कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
