उत्तराखंड
Uttarakhand News: संविदा पर नौकरी के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे मिलेगी घर बैठे नौकरी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब आपको घर बैठे आराम से नौकरी होगी। जी हां बताया जा रहा है कि राज्य में अब सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस घर बैठे अप्लाई करने से भी आपको नौकरी मिल जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनआईसी की मदद से सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए वेबसाइट तैयार कर रहा है। इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसके बाद युवाओं को सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। उनको शैक्षिक योग्यता समेत अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
बताया जा रहा है कि इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन के रिक्त पदों की संख्या भेजेगा, तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नाम की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यह सूची विभाग को जाएगी और चयन प्रक्रिया शुरू होगी। जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी उपनल और पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा के तौर पर भर्तियां होती हैं। अब तक विभाग जरूरत के हिसाब से इन्हें पत्र भेजते हैं और दोनों एजेंसी युवाओं का चयन करना और विभागों को भेज देती है। इस प्रक्रिया में युवाओं को विभागों व उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं। अगर ये योजना धरातल पर पूरी तरह लागू होती है तो युवाओं को बड़ी राहत मिल जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
