उत्तराखंड
Uttarakhand News: मसूरी जानें का बना रहे प्लान तो पढ़ लें ये खबर, DGP ने दिए ये निर्देश…
Uttarakhand News: पर्यटन सीजन चल रहा है। ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंच रहे है। अगर आप भी मसूरी जानें का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है। जी हां मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए है। साथ ही नए ट्रैफिक प्लान के बारे में बात की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मसूरी के ट्रैफिक प्लान को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान ट्रैफिक को सुधारने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मसूरी में ट्रैफिक होने की स्थिति में सभी छोटे चौपहिया वाहनों को स्प्रिंग रोड, वेवर्ली चौक से होते हुए एलबीएस एकेडमी और कैम्पटी फॉल की ओर भेजने के लिए कहा है। साथ ही मसूरी से पहले ही वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए भी कहा गया है।
वहीं मसूरी में पार्किंग के लिए किंगरेट पार्किंग का इस्तेमाल करवाए जाने के लिए भी कहा गया है। दूसरी ओर चारधाम यात्रा से जुड़े यात्रियों के लिए भी निर्देश दिए है। उन्होंने खासतौर से गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को विकासनगर के रास्ते से इन क्षेत्रों के लिए भेजने के लिए कहा है।
गौरतलह है कि मसूरी में न केवल वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ रही है, बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते यहां पर्यटकों की भारी भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है। स्थिति यह है कि मसूरी पहुंचने से पहले वाले रास्तों पर पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
