उत्तराखंड
Uttarakhand News: सरहद से आई बुरी खबर, सेना में तैनात उत्तराखंड के जवान सहित सात शहीद…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लिए जम्मू-कश्मीर से बुरी खबर आई है। पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में उत्तराखंड का जवान भी शहीद हो गया है। जवान की पहचान कांस्टेबल दिनेश बोहरा (पिथौरागढ़) के रूप में हुई है। आज दोपहर हुए हादसे में अबतक आईटीबीपी के 7 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि, 27 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं जवान की शहादत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के आईटीबीपी के जवानों को अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) में तैनात किया गया था। बस 39 जवानों को लेकर जा रही थी, जिसमें ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने जाने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसा पहलगाम के चंदनवाड़ी में हुआ है। हादसे में सात जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 27 जवान घायल हुए हैं। हादसे की खबर से उत्तराखंड सहित देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अब खबर आ रही है कि हादसे में उत्तराखंड का सपूत भी शहीद हुआ है।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में ITBP के जवानों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से शहीद जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें