उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन ने इन अधिकारियों को दिया नए साल की सौगात, ये आदेश हुआ जारी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि परिवहन निगम में तैनात कई अधिकारियों को प्रमोशन देकर नए साल की सौगात दी है। बताया जा रहा है किपदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों का तबादला भी कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम ने परिवहन अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे के तहत लेवल 10 पर पदोन्नति दी है। जारी आदेश के देहरादून मंडलीय प्रबंधक (संचालक) कांति सिंह को उपमहाप्रबंधक काठगोदाम मंडल के प्रभारी, मंडलीय प्रबंधक (संचालक) पूजा जोशी को उपमहाप्रबंधक पद पर पदोन्नति करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालक), काठगोदाम मंडल बनाया गया है।
वहीं कोटद्वार डिपो में तैनात सहायक महाप्रबंधक टीकाराम को उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पद पर पदोन्नत करते हुए मंडलीय प्रबंधक (तकनीकी) काठगोदाम मंडल और निगम मुख्यालय में तैनात सहायक महाप्रबंधक भूपेश आनंद कुशवाह को उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पद पर पदोन्नत करते हुए उप महाप्रबंधक (तकनीकी) निगम मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं सहायक महाप्रबंधक (वित्त) सरिता गुलाटी को उप महाप्रबंधक (वित्त) निगम मुख्यालय और निगम मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी आनंद प्रकाश को सहायक महाप्रबंधक, रामनगर डिपो की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रुड़की डिपो में तैनात सीनियर फोरमैन सतीश कुमार को सहायक महाप्रबंधक, रानीखेत डिपो बनाया गया है
बताया जा रहा है कि प्रभारी सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार को सहायक महाप्रबंधक, लोहाघाट डिपो , वरिष्ठ लेखाकार अजीत सिंह को सहायक लेखा अधिकारी, हरिद्वार डिपो बनाया गया है। जबकि, वरिष्ठ लेखाकार नीता गौड़ को सहायक लेखा अधिकारी, ऋषिकेश डिपो वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार को लेखा अधिकारी, कार्यालय मंडलीय प्रबंधक, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel