उत्तराखंड
Uttarakhand News: पानी की किल्लत से मिलेगी राहत, अब प्रदेश में 24 घंटे होगी पानी की सुचारू आपूर्ति, पढ़ें योजना…
Uttarakhand News: उत्तराखंड नदियों झरने का प्रदेश है उसके बावजूद यहां शहरों में पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर क्षेत्र की अपनी समस्या होती है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए पेयजल निगम बड़ी योजना पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के शहरों में 24 घंटे पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए पावर ग्रिड की तरह वाटर ग्रिड बनाने की कवायद तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पेयजल निगम प्रदेश में वाटर ग्रिड बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये प्रस्ताव फरवरी माह में एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। यह ग्रिड बिल्कुल पावर ग्रिड की तरह होगी, जिससे सभी पानी की लाइनें जुड़ी होंगी। हालांकि पेयजल लाइनों को आपस में जोड़ने का यह काम जरा चुनौतीपूर्ण है। जिसके लिए पेयजल विभाग अगले महीने आने वाली एडीबी की टीम के सामने यह प्रस्ताव रखेगा। जिससे निगम को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए फंड मिल सके।
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक किसी मोहल्ले या क्षेत्र विशेष में ट्यूबवेल की मोटर फूंकने पर कई दिन तक पानी की किल्लत रहती है। तो कई जगह पानी का समय ऐसा तय होता है जिससे लोग परेशान हो जाते है। सर्दी हो या गर्मी पानी की समस्या कही न कही बनी रहती है। लोग टैंकरों से पानी मंगाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए अब पावर ग्रिड पर काम किया जा रहा है। जिससे आम जन को राहत मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
