उत्तराखंड
Uttarakhand News: इन शहरों में बंद हो जाएगे ये वाहन, इन रूटों पर जल्द होगा बसों का संचालन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड की आबोहवा प्रदूषित हो रही है। राज्य में सबसे प्रदूषित शहरों में ऋषिकेश और देहरादून का नाम भी शामिल है। जिसको लेकर दून में बढ़ते प्रदूषण के ग्राफ को कम करने के लिए आरटीए मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। अगले साल से दून व हरिद्वार में चल रहे डीजल ऑटो व विक्रम चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। वहीं बसों के संचालन को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाकी बचे सभी डीजल वाले ऑटो-विक्रम 31 दिसम्बर 2023 के बाद नहीं चलेंगे। परिवहन विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव पर मोहर लग गई। वहीं कई रूटों पर बसों के संचालन पर सहमती बनी है। बताया जा रहा है कि अब राजधानी के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने ऑटो-विक्रम अगले साल 31 मार्च के बाद सड़कों से बाहर कर दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) ने इन्हें दो चरणों में बाहर करने का फैसला लिया है। 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल ऑटो-विक्रम 31 मार्च-2023 के बाद नहीं चल सकेंगे, जबकि डीजल पर चालित बाकी ऑटो-विक्रम 31 दिसंबर-2023 के बाद बैन हो जाएंगे। इनके बदले बीएस-6 श्रेणी के पेट्रोल, इलेक्ट्रिक व सीएनजी आटो-विक्रम चलाए जाएंगे। इस फैसले को अमल में लाने के बाद करीब 10 हजार ऑटो- विक्रम रोड से बाहर हो जाएंगे।
इन रूट्स पर जल्द होगा बसों का संचालन
– आईएसबीटी-दूधली
– जोगीवाला-परेडग्राउंड
– एस्लेहॉल-टपकेश्वर मंदिर
– गे्रट वैल्यू होटल-मालसी डायवर्जन
– परेड ग्राउंड-मालदेवता
– परेड ग्राउंड-कुल्हान
– परेड ग्राउंड-मोथरोवाला चौक
– कुठालगेट-डियर पार्क
– घंटाघर-तेलपुर चौक
– प्रेमनगर-शिमला बाईपास
– प्रेमनगर-आईएसबीटी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
















Subscribe Our channel
