उत्तराखंड
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में BJP की नई टीम का जल्द होने वाला है ऐलान, नए चेहरों पर हो रही चर्चा…
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज है। बीजेपी के संगठन विस्तार की खबरें तेज है। रिपोर्टस की माने तो नई टीम के गठन को लेकर केंद्रीय नेताओं से चर्चा हो चुकी है और अब प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद नई टीम बना दी जाएगी। भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इस महीने के आखिर तक अपनी नई टीम का एलान कर देंगे। प्रदेश कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत से अधिक नए चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) की नई टीम जल्द अस्तित्व में आ जाएगी। हरिद्वार जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश संगठन को आकार दे दिया जाएगा, जबकि जिलों में इसके बाद नई टीम घोषित की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ शिष्टाचार भेंट की। बीएल संतोष के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि, पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत से अधिक चेहरों को बदला जा सकता है। लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में जोरदार बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा का लक्ष्य अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पिछले प्रदर्शन को दोहराना है। वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सभी पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी। हरिद्वार जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और अगले वर्ष के स्थानीय निकाय चुनाव पर भी भाजपा की दृष्टि है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा अब अपने प्रदेश संगठन को पुनर्गठित कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


