उत्तराखंड
कोरोना का खौफ: उत्तराखंड सचिवालय एक सप्ताह के लिए बंद,अपने घरों से ही काम करेंगे कर्मचारी..?
UT- उत्तराखंड में भी कोरोना का खौफ पसरता जा रहा है.
त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के दिन ही सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश जारी हो गया है.
कहा गया है कि इस दौरान कर्मचारी अपने घरों से ही काम करेंगे और बहुत जरूरी हुआ तो ही सचिवालय आएंगे.
इससे पहले सरकार कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी थी और स्कूलों समेत सार्वजनिक रूप से लोगों के इकट्ठे होने की की जगहों को बंद करने का ऐलान किया जा चुका है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के नाम से जारी आदेश में कहा गया है,
“कोरोना संक्रमण वायरस अंतर्राष्ट्रीय जन समस्या के रूप में आपदा का रूप ले रहा है.
वर्तमान स्थिति के परिप्रेक्ष्य में संक्रमण की त्वरित प्रकृति के दृष्टिगत पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर प्रभावी रोकथाम करना आवश्यक है.”
इसमें आगे कहा गया है, “सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारीगणों और आगंतुकों के आवागमन के दृष्टिगत सचिवालय एक सप्ताह (19 मार्च, 2020 से 24 मार्च, 2020) तक बंद रहेगा
और सभी कार्मिक अपने निजी आवास से कार्य करेंगे तथा दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे.
यदि आवश्यक/अति आवश्यक कार्य हुआ तो ही संबंधित अधिकारी /कर्मचारी सचिवालय में आकर कार्य कर सकेंगे.”
अब तक एक केस पॉजिटिव
बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना का सिर्फ एक ही केस पॉजिटिव मिला है.
कुल 78 लोगों को कोरोना वायरस होने का अंदेशा था जिनमें से 28 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक ट्रेनी आईएफएस की पॉजिटिव आई है. अन्य रिपोर्ट आना अभी बाकि है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

You must be logged in to post a comment Login