उत्तराखंड
उत्तराखंड: औली में होने वाली ‘स्की चैंपियनशिप’ स्थगित, कम बर्फ के कारण लिया गया फैसला…
उत्तराखंड में कम बर्फ के कारण औली में 16 से 19 मार्च तक होने वाली सालाना ‘स्की एवं स्नोबोर्डिंग चैंपियनशिप’ एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने यहां बताया कि उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ‘विंटर गेम्स फेडरेशन’ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को जनवरी के अंत में भी बर्फ की कमी के कारण स्थगित कर दिया गया था और प्रतियोगिता की नई तारीखें निर्धारित की गई थीं।
‘स्टेट फेडरेशन ऑफ विंटर गेम’ के महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता रविवार से शुरू होनी थी, लेकिन औली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तकनीकी मानकों के अनुरूप बर्फ न होने के कारण शनिवार को चैंपियनशिप स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
भट्ट ने बताया कि शनिवार को बर्फ गिरी थी, लेकिन ऊपरी ढलान की अपेक्षा निचले ढलान पर कम बर्फ थी। हमने शनिवार देर तक अपेक्षानुरूप बर्फ गिरने का इंतजार किया। उस दिन आधा फीट के ही लगभग बर्फ जम पाई, जो पर्याप्त नहीं थी, इसलिए शनिवार को तकनीकी कमेटी ने प्रतियोगिता स्थगित करने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अन्य प्रतियोगिताएं और औली महोत्सव के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
