उत्तराखंड
BIG BREAKING: उत्तराखंड में इन लोगों को हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपए, आदेश जारी…
देहरादूनः कोरोना वायरस के कहर के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए सीएम धामी ने बड़ी फैसला लिया है। पर्यटन व्यवसायीयों को राहत देने के बाद अब राज्य सरकार ने ऑटो , ई-रिक्शा चालकों सहित तमाम चालक व परिचालकों के लिए आर्थिक मदद देने जारी है। राज्य के करीब एक लाख तीन हजार 235 चालक, परिचालक और क्लीनर्स को राज्य सरकार छह माह तक हर महीने दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। सोमवार को परिवहन विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि सरकार ने कुछ समय पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को हुए नुकसान पर चर्चा की थी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि राज्य में पंजीकृत सार्वजनिक वाहन, जैसे स्टेट कैरिज व कांटेक्ट कैरिज बस, टैक्सी व मैक्सी कैब, आटो रिक्शा, विक्रम एवं ई-रिक्शा के चालक, परिचालक व क्लीनर को आर्थिक सहायता दी जाएगी। विभाग ने कोरोना संक्रमण की पहली लहर में इनकी सूची तैयार की थी।
सीएम धामी के ऐलान के बाद सचिव परिवहन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पहले सभी लाभार्थियों के पंजीकरण की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद उन्हें यह राहत राशि दी जाएगी। आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से 123.88 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।इन्हें छह माह तक हर महीने दो हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। इनके पंजीकरण की पुष्टि के बाद संभागीय अथवा सहायक संभागीय अधिकारी, जिलाधिकारी के माध्यम से यह सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। यह राशि प्रक्रिया पूरी कर इसी माह से वितरित होनी शुरू हो जाएगी। इससे कई लोगों को मदद मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
