उत्तराखंड
Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार इन जवानों को देगी 300 दिन का रोजगार, जानें योजना…
Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा। जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना के लिए अधिकारियों को खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में वर्तमान में चार हजार जवान ऐसे है, जो कुछ समय सेवाएं देने के बाद अब घरों में खाली बैठे हैं। वहीं, अन्य सभी तरह की भर्तियां भी बंद हैं। ऐसे में अब सरकार सभी पीआरडी जवानों को रोजगार देने वाली है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा। हालांकि अभी 5000 PRD जवान विभिन्न विभागों या अन्य स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 4 हजार बेरोजगार हो गए हैं।
गौरतलब है कि 9000 प्रांतीय रक्षक दल के जवान तैनात हैं। अब तक प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को यात्रा सीजन सहित अन्य बड़े बड़े कार्यक्रमों के दौरान ड्यूटी के साथ भुगतान किया जाता था, लेकिन उसके बाद यह PRD जवान अन्य दिनों में बेरोजगार ही रहते थे, तो अब प्रदेश सरकार की इस योजना के बाद PRD जवानों को वर्ष भर रोजगार मिल सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
