उत्तराखंड
उत्तराखंड: स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति रैली के साथ असहायों को बाँटे फल…
वाचस्पति रयाल। नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नरेंद्रनगर शहर में स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान के साथ शानदार जागरूकता रैली निकाली। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर के साथ नारों के गूँज के साथ स्वयंसेवियों ने शहर में स्थित स्वयंसेवी संस्था आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित किए। इससे पूर्व स्वयंसेवियों ने वृद्ध आश्रम में पहुंचते ही आश्रम के चारों ओर साफ-सफाई की तथा शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार के नेतृत्व में एनएसएस के स्वंय सेवियों द्वारा आश्रम में रह रहे अनाथ बुजुर्गों को फल तथा जूस आदि के पैकेट वितरित किये गये। इसके तुरंत बाद एनएसएस के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति एवं कोरोना से बचाव के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली तहसील चौक से नंदी बैल व पंत चौराहे से होते हुए थाना परिसर में पहुँची,जहाँ रैली को थाना प्रभारी प्रदीप पन्त ने सम्बोथित किया। उन्होंने नशा मुक्ति,कोरोना से बचाव,वाहन सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने के उपाय स्वयंसेवियों को सुझाए।कहा राग द्वेष से रहित व समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत व्यक्ति ही दूसरों की सेवा व सहायता में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम रहता है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने छात्रों द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर विशाल त्यागी, जयनेन्द्र,थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी, व छात्रों में अनिल सिंह नेगी, शीतल,सृष्टि, निखिल,तनवीर,अरविन्द, दीपक, शिवम्, तनुज, अमिषा कैंतुरा, दीक्षा भण्डारी, स्वेताबिष्ट, लव, राहुल,इशान, ऋषि व निकिता सहित सभी स्वयंसेवी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें