उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: देहरादून समेत इन पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रहें सावधान…
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जो सटिक साबित हो रही है। दून में दोपहर बाद से तेज बारिश शुरू हो गई है। वहीं बाकी जिलों को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजधानी देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में आज भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की आशंका जताई है।
विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में लोगों ने सावधान रहने की अपील की है। क्योंकि अनुमानित बारिश होने की स्थिति में लैंडस्लाइड हो सकता है। साथ ही गधेरों और नदियों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है।नदियों के किनारे रहने वाले वाले लोग बरसाती पानी की चपेट में आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि वहीं 11 से 13 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel