उत्तराखंड
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले 5 दिन ऐसे रहेगा मौसम, चटक धूप से भागेगी ठंड…
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कुछ दिनों से अच्छी धूप खिल रही है जिससे ठंड कम हो गई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि सुबह शाम थोड़ी ठंड रहेगी लेकिन दिन में चटक धूप रहेगी।
राजधानी देहरादून के तापमान पर नजर डालें तो शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री कमी के साथ 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर में दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 15.9 डिग्री रहा। वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री का इजाफा होने से 4.5 डिग्री रहा।
इन दिनों नई टिहरी में दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 16.6 डिग्री रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री के साथ सामान्य रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। दिन में अच्छी धूप खिलने से ठंड का अहसास कम होगा। रात के न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की गिरावट होने से ठंड जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
