उत्तराखंड
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम…
देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी से लोगों के हाल बुरे है। चिलमिलाती गर्मी में बाहर निकलने से भी लोग घबरा रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने गर्मी का ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। अगले चार दिन गर्मी ऐसे ही कहर बरपाने वाली है। इसलिए आपको अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाए दे रहे हैं। मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ लू चलने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन गर्मी ऐसे ही कहर बरपाने वाली है। इसलिए आपको अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने नौ जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पडऩे और लू चलने की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही दोपहर में धूप में घूमने से बचने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है।बढ़ते तापमान के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बढ़ रही है। दिनों-दिन उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है।
देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी जून के महीने में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है। वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें