उत्तराखंड
उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए खुशखबरी..चमकेंगी 340 सड़कें, 310 करोड़ का मिला बजट
UT-उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में सुधार की उम्मीद जगी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 340 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग नाबार्ड की मदद से राज्य की 340 सड़कों की हालत सुधारेगा। सड़कों के कायाकल्प के लिए शासन ने 50 करोड़ की टोकन मनी विभाग को जारी कर दी है। 2020 तक इन सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिन सड़कों की मरम्मत की जानी है, उनमें ज्यादातर सड़कें कृषि और बागबानी क्षेत्र से जुड़ी हैं। सड़कों की मरम्मत का काम ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से किया जाएगा। शासन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद लोनिवि मुख्यालय ने ये बजट खंड और जिलेवार आवंटित कर दिया है। आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग राज्य और केंद्र की मदद के अलावा नाबार्ड से भी वित्तीय मदद लेता है। इस साल भी ग्रामीण इलाकों के करीब 400 सड़कों के प्रस्ताव नाबार्ड को भेजे गए थे, जिसमें से 340 सड़कों को नाबार्ड ने स्वीकृति दे दी है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में बनने वाली सड़कों के निर्माण में नाबार्ड तीन किश्तों में 310 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहली किश्त के रूप में 50 करोड़, दूसरी 170 और तीसरी किश्त 90 करोड़ रुपये के तौर पर आवंटित की गई है। नाबार्ड से बजट मिलने के बाद शासन ने 50 करोड़ की रकम खंड और विभागवार आवंटित कर दी गई है। लोनिवि ने निर्माण कार्य में ईई और एसई की जिम्मेदारी तय कर दी है। काम अधूरा होगा तो एजेंसी बदली जाएगी, अनुबंध खत्म कर नई एजेंसी को काम सौंपा जाएगा। लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य हर हाल में तय समय पर पूरे होने चाहिए। इसके साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

You must be logged in to post a comment Login