उत्तराखंड
नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 28 मई से आवेदन, ये है शेड्यूल
UT-उत्तराखंड में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और बीएससी पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 और 30 जून को होगी। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि 28 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर पाएंगे।
विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने बताया कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। जबकि बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल के अनुसार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन प्रवेश परीक्षा से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जुलाई में इसकी काउंसलिंग होगी। निजी नर्सिंग संस्थान में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा की हैं। इनका विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
सीटों का विवरण (नर्सिंग)
स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून- बीएससी नर्सिंग(60 सीटें), एमएससी नर्सिंग(18 सीटें), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग(30 सीटें)।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीटें)।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीटें)।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीटें)।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीटें)।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीटें)।
स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीटें), एएनएम(50 सीटें)।बीडी पांडे कॉलेज ऑफ नर्सिगं, नैनीताल-जीएनएम (30 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम(20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम(20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीटें)। राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीटें)।
राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीटें) पैरामेडिकल कोर्स पं. ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज ऋषिकेश-बीएससी एमएलटी (30 सीटें)।
डीपीएमआइ पौड़ी गढ़वाल-बीएससी एमएलटी (20 सीटें)।
सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ऊधमसिंहनगर-बीएससी एमएलटी (30 सीटें), बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (30 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें)।
उत्तरांचल पीजी कॉलेज देहरादून-बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (30 सीटें), बीएमआरआइटी (30 सीटें)। यूआइएचआइटी देहरादून-बीएससी एमएलटी (25 सीटें), बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (25 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें)।
मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की-बीएससी एमएलटी (20 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें), बीपीटी (20 सीटें) अरिहंत कॉलेज ऑफ नर्सिंग हरिद्वार-बीएससी एमएलटी (12 सीटें), बीपीटी (12 सीटें) दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देहरादून-बीएससी एमएलटी (20 सीटें), बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (20 सीटें), बीएमआरआइटी (30 सीटें), बीपीटी (20 सीटें)।
श्री एजुकेशनल सोसायटी हाईटेक आई हॉस्पिटल काशीपुर-बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (20 सीटें)
श्री कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस काशीपुर-बीएससी एमएलटी (10 सीटें) बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च रुड़की-बीएससी एमएलटी (15 सीटें) परीक्षा केंद्र-देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर गढ़वाल, पिथौरागढ़, नई टिहरी और अल्मोड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login