उत्तराखंड
सख्त कदम उठाएं सरकार कब तक बेमौत मारे जाते रहेंगे जवान ? पूछ रही है एक शहीद की मां
UT- शहीद की मांग केंद्र सरकार और सभी पार्टियों से मांग करती हैं कि सब मिलकर आतंकियों के खिलाफ़ सख्त कदम उठाएं पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर आतंकी हमले के बाद देश भर में आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में आक्रोश पनप रहा है. सैनिकों के प्रदेश उत्तराखंड ने पहले भी कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अपने लाल खोए हैं. इन्हीं में से एक थे अगस्त 2018 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मनदीप सिंह रावत. गुरुवार के आतंकी हमले ने शहीद मनदीप के परिजनों को उनकी शहादत की याद दिला दी.पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर आतंकी हमले के बाद देश भर में आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में आक्रोश पनप रहा है. सैनिकों के प्रदेश उत्तराखंड ने पहले भी कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अपने लाल खोए हैं. शहीद मनदीप की मां सूमा रावत कहती हैं कि आतंकियों को सबक सिखाने का समय आ गया है. वह कहती हैं कि आतंकी पीठ पीछे से वार करते हैं, सामने से वार करें तो सेना भी उन्हें सबक सिखा सकती है.वह पूछती हैं कि आखिर कब तक ये बच्चे बेमौत मारे जाते रहेंगे. अब मांग करती हैं कि अब बदला देने का समय आ गया है. शहीद की मांग केंद्र सरकार और सभी पार्टियों से मांग करती हैं कि सब मिलकर आतंकियों के खिलाफ़ सख्त कदम उठाएं…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login