उत्तराखंड
बधाईः उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS अफसर, टॉप 20 में बनाई जगह…
देहरादून: उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी का नाम भी जुड़ गया है। दिशा जोशी ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में टॉप 20 में जगह बना ली है। दिशा ने 19वां स्थान हासिल किया है। जिसके साथ ही वह पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला आईएएस अफसर बन गई है। दिशा के अफसर बनने से प्रदेश में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। दीक्षा जोशी ने कड़ी मेहनत और लगन से तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि दिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। दिशा ने इंटर तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से करने के बाद दीक्षा ने देहरादून से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। दीक्षा की इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी की लहर है। दीक्षा जोशी की यूपीएससी में 19वी रैंक आने पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस करते हुए इसे पूरे ज़िले और उत्तराखंड के लिए खुशी की बात बताया है।
आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की है। 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
