उत्तराखंड
दुःखद: उत्तराखंड के पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह की अबू धाबी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठे सवाल…
देहरादून: उत्तराखंड के गढ़वाल के आ पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह की अबू धाबी में संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर आई है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के निर्णायक मैच से पहले मोहन सिंह की मौत से हर कोई सकते में है। परिजनों में कोहराम मच गया है तो वहीं भारतीय मूल के पिच क्यूरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने भी सवाल खड़ कर दिये हैं। मैच फिक्सिंग के आरोपों ने पहले इस जेंटलमैन खेल को सेंसेशनल बनाया हुआ है।उस पर भारत के नजरिये से इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पिच क्यूरेटर की मौत बड़ा संदेह पैदा करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह की मौत के सही कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए महत्वपूर्ण मैच से ठीक पहले हुई इस घटना के बाद सभी एजेंसियां सकते में हैं कि आखिर इतने बड़े मैच से ठीक पहले पिच तैयार करने वाले एक्सपर्ट के साथ ऐसा क्या हुआ था। हालांकि जांच एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब हर किसी के जेहन में है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में गढ़वाल के रहने वाले मोहन सिंह वर्ष 2004 से लगातार पिच क्यूरेटर के तौर पर कार्य कर रहे थे। पिच क्यूरेटर की ट्रेनिंग लेने के बाद से ही वह अबू धाबी में कार्यरत थे। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मौत पर स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच से ठीक पहले वह अपने कमरे में मृत पाए गए। उसी शेख जायद स्टेडियम के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के मैच भी हुए थे। सभी विकेटों को भी मोहन सिंह ने ही तैयार किया था। लेकिन अब उनकी मौत से हर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
