उत्तराखंड
उत्तरकाशी: सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना
उत्तरकाशी: नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी केसी बहुगुणा को नगर निकाय निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त करते हुए नियंत्रण कक्ष का नियमित संचालन व सूचनाओं का त्वरित व समयबद्ध आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कार्यालय परिसर उत्तरकाशी स्थित स्मार्ट कंट्रोल रूम के कक्ष में स्थापित इस चुनाव नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंगर 01374-222727 एवं ई. मेल- [email protected] है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक डेयरी- पीयूष आर्य एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा- रॉकी कुमार को इस कंट्रोल रूम का सह प्रभारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने अंतिम दौर की तैयारियों व व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को नगर निकाय चुनावों को सुव्यवस्थित, समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
निकाय चुनाव हेतु शुक्रवार 27 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्गत सूचनाओं के अनुसार जिले के नागर निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, प्राप्त करने, जांच एवं वापसी और चुनाव चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित विनिर्दिष्ट स्थानों पर की जाएगीः-
1. नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर भटवाड़ी कक्ष संख्या-8 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी और सभी वार्डों के सदस्य पद हेतु न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर डुंडा कक्ष संख्या-6 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी
2. नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी बड़कोट कक्ष संख्या-3 और वार्ड सदस्य पद हेतु मीटिंग हॉल तहसील कार्यालय बडकोट कक्ष संख्या-8
3. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष तहसील परिसर चिन्यालीसौड़ और वार्ड सदस्य पद हेतु तहसील न्यायालय कक्ष, तहसील परिसर चिन्यालीसौड़
4. नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर पुरोला कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष संख्या-10 पुरोला।
5. नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय कक्ष तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु राजस्व लेखाकार कार्यालय तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-11
निर्वाचन से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने पुरोला और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने चिन्यालीसौड़ क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को जायजा लेकर अधिकारियों को चुनावी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखने तथा आदर्श आचार-संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें