उत्तराखंड
सावधान उत्तराखंड! 14-15 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 9 जिलों में अलर्ट!
उत्तराखंड में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। लोगों को मौसम के तीखे तेवर फिर से झेलने पड़ेंगे। एक दिन बाद पहाड़ों में मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 14 और 15 फरवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। यानी साफ है कि अभी कड़ाके की ठंड के तीखे तेवर खत्म नहीं होंगे। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं उन जिलों के बारे में जहां बारिश से ठंड बढ़ सकती है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टी हो सकती है। तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होगा। 13 फरवरी को भी पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में दो दिन बारिश की संभावना बन रही है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश-बर्फबारी होगी। मैदानी इलाकों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है। आपको बता दें कि सर्दी के इस सीजन में उत्तराखंड में कम ऊंचाई वाले पहाड़ों पर तीन बार बर्फबारी हो चुकी है, जबकि बारिश चार बार हुई है। बारिश-बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है, तापमान में भी गिरावट आई है। लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही। पहाड़ों में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। ऐसे में पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बारिश-बर्फबारी के दौरान हादसों की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में जहां तक संभव हो पहाड़ों की यात्रा टाल दें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

You must be logged in to post a comment Login