उत्तराखंड
दुर्घटना: मैक्स के खाई में गिरने से छह लोगोंं की मौत, चार घायल
टिहरी। थौलधार विकासखंड के अंतर्गत पडऩे वाले ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के समीप एक मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सायं चार बजे के लगभग मैक्स गाड़ी यूके07 2256 से चंबा-टिहरी रोड पर भमोरिखाल की ओर जा रहा थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मैक्स के खाई में गिरने से सवासियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य किया। इस वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
मृतकों में फूलचंद(42), नेरी गांव, गुड्डी देवी(36), बरनू गांव, पार्वती देवी, बरनू गांव, नत्थे सिंह(60), तिखोन गांव, क्वांरा देवी(65), तिखोन गांव एवं वीर सिंह(60) डांग गांव शामिल हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। इसके अलावा सूरज सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, दर्शनी देवी घायलों में शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार

You must be logged in to post a comment Login