उत्तराखंड
जौरासी खैरना के पास खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई 05 लोगों की जान…
सोमवार को सुबह नैनीताल जौरासी के पास एक वाहन कोसी नदी में 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 05 लोगों समय पर रेस्क्यू कर जान बचाई गई। जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK05TA4185 जिसमें 06 लोग सवार थे, सुबह करीब चार बजे हल्द्वानी से बेरीनाग जाते समय नींद की झपकी आने की वजह से जौरासी के पास खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली तत्काल चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम द्वारा खाई में गिरे वाहन से रेस्क्यू कर अपने निजी वाहन से CHC गरमपानी पहुंचाया गया। CHC के डॉक्टरों ने 06 व्यक्तियों में से 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। 01 सवारी जो वाहन के नीचे दबा हुआ था उसे भी वाहन से निकलकर CHC गर्म पानी लाया गया था। परंतु दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल उस व्यक्ति की स्थिति अत्यंत खराब होने पर उसने अस्पताल में दम तोड दिया, जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य 03 घायलों को CHC में ही उपचार कर दिया गया। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
