उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी में मलबे में दबे वाहन, कई मार्ग बाधित…
टिहरी: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित राज्य के कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी में कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं टिहरी में कई वाहन मलबे में दब गए हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। टिहरी में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। कई मार्ग मलबा आने से बाधित हैं। वहीं डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार नाले में मलबा आने से दब गई। साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए हैं। लोगों ने लोनिवी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
वहीं केदारनाथ हाईवे पर मदनपुर भटवारीसैंण के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। जिला रुद्रप्रयाग पुलिस राज्य के सीमावर्ती जिलों पौड़ी और टिहरी के साथ यातायात को रोकने के लिए निरंतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। दूसरा ओर राज्य में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें